Friday, 4 April 2025

if you have TALENT 4 FILM ?

Registerd your profile online for FREE.

Log on - www.talent4film.com 

> Join the Biggest Platform for FIlm,T.V.,Fashion for all Talent categories;

> Get noticed by top Directors,Producers,Designers of Bollywood,T.V.& Fashion industry;

> Registration; Profile creation; Uploads(Photos/Audios/Videos/Online Auditions); 

Automatic Profile to Job Matching; Job Audition & Shortlisting Alerts; All above features FREE. 

Online FREE registration for Hindi Film, Music Video, web Series, South Film, TVC, Print & Catalogue shoot 

शंखनाद से गूंज उठा सिटी पैलेस Udaipur के सिटी पैलेस में लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को राज तिलक कर गद्दी पर बिठाया गया


 डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को गद्दी पर कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने तिलक के बाद विराजमान करवाया है . शंखनाद से गूंज उठा सिटी पैलेस, गद्दी पर विराजमान हुए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, फिर किए धूणी दर्शन |

मेवाड़ आज फिर महाराणा प्रताप के वंशजों की ऐतिहासिक परंपरा का गवाह बन रहा है, बुधवार सुबह मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का गद्दी उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस वक्त लख्यराज सिंह मेवाड़ धूणी दर्शन कर रहे हैं. यह उत्सव पूरे शाही अंदाज में मनाया गया।  जिसमें बड़ी संख्या में VVIP लोग शामिल हुए है। इस उत्सव में शामिल होने वाले पुरुषों के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा और महिलाओं के लिए सफेद सूट या पारपरिक सफेद पोशाक निर्धारित की गई।  

सिटी पैलेस के आंगन में रात 9 बजे तक चला कार्यक्रम 

सबसे पहले सिटी पैलेस के आंगन में यज्ञ हुआ. इसके बाद सुबह 9.30 बजे गद्दी उत्सव शुरू हुआ, जो दोपहर 1.30 बजे तक जारी रहा।  यह कार्यक्रम राजमहल यानी सिटी पैलेस में हो रहा है. इसके बाद दोपहर 3.15 बजे अश्व पूजन की परंपरा होगी. फिर शाम 4.20 बजे मेवाड़ की परंपरा के अनुसार एकलिंगजी महादेव के दर्शन किये गए। इस कार्यक्रम के बाद शाम 7 बजे शहर स्थित हाथीपोल गेट पर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसके बाद रात 8.15 बजे भाईपा और सरदारों की रंग पलटाई दस्तूर का आयोजन किया गया। रात 9 बजे लोग जगदीश मंदिर के दर्शन के लिए गए। 

- रोहित कोठरी 

(उदयपुर ब्यूरो )