Friday 15 May 2020

कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर से एक्सरसाइज एवं फिट रहने के दे रहे हैं टिप्स


कोरोनावायरस में भी मॉडल एवं जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल घर पर कर रहे हैं एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान | और लोगों को भी सलाह दे रहे हैं एक्सरसाइज करने की एवं फिट रहने की | जिम ट्रेनर भावेश पालीवाल ने बताया कि अभी वह घर से ही लोगों को एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान के टिप्स वीडियो के माध्यम से दे रहे हैं | एवं फिट रहने की सलाह दे रहे हैं |

भावेश पालीवाल खुद कोरोना वायरस के चलते घर पर ही एक से दो घंटा रोजाना एक्सरसाइज एवं खाने-पीने का डाइट प्लान फॉलो करते हैं | वह बताते हैं कि हमेशा वे अपने एक्सरसाइज एवं डाइट प्लान को फॉलो करते हैं उसे किसी भी दिन छोड़ते नहीं है | उन्होंने बताया कि फिट रहने के लिए डिसिप्लिन , वर्कआउट , डाइट प्लान एवं डेडीकेशन का होना बहुत जरूरी है |

भावेश पालीवाल ने मॉडलिंग में भी कई खिताब जीते हैं | एवं भावेश पालीवाल पर्सनल सर्टिफाइड ट्रेनर एवं न्यूट्रेशन कोच है |

भावेश पालीवाल ने कई लोगों के फिटनेस गोल में एवं लोगों के वेट लॉस, फिट रहने में, डाइट प्लान में काफी मदद करी है | वह सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को कई प्रकार के वर्कआउट , एक्सरसाइज , डाइट प्लान बताते हैं | भावेश पालीवाल ने अभी लोगों को फिट रखने के लिए कोरोना बीमारी के चलते  लोगों के लिए एक फ्री ऑनलाइन वर्कआउट , डाइट प्लान , वेट लॉस की क्लास शुरु की हैं जिसमें वह आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार यह सभी चीजें करके शरीर को फिट रख सकते हैं इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम आईडी @iambhaveshpaliwal संपर्क कर सकते हैं | जहां उनके द्वारा आपको बिल्कुल फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी |


Friday 8 May 2020

लॉकडाउन में है ये फिल्म



"ये है मेरा वतन''
कोरोना महामारी के चलते आज जहाँ पूरी दुनिया लॉकडाउन में है वहीँ हमारा वतन भी लॉकडाउन में है, इस लॉकडाउन के चलते हमारी बॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम फ़िल्में भी लॉकडाउन में हैं। ऐसे में हमारे वतन को लेकर फिल्म बनकर तैयार है जिसका नाम है "ये है मेरा वतन''

"मोशन पिक्चर्स" के बैनर तले बनकर तैयार निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा" की फिल्म "ये है मेरा वतन'' की चर्चा इन दिनों बॉलीवुड में ज़ोरों पर हो रही है इसका कारण है इस फिल्म के पोस्टर, जो अपने आप में एक अलग ही कहानी कहते हैं।

देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म का टाइटल ट्रैक "ये है मेरा वतन'' और खासकर पहला पोस्टर इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म लॉकडाउन पर आधारित है या नहीं ये तो पता नहीं लेकिन फिल्म का सस्पेंस अभी बरकरार है।

फ़िलहाल हर देशप्रेमी को इस फिल्म का पोस्टर और देशभक्ति वाला डायलॉग बेहद पसंद आ रहा है खासकर फिल्म का डायलॉग बच्चों में बहुत फेमस हो रहा है । बॉलीवुड के फिल्म मेकर इस फिल्म की सशक्त कहानी को लेकर चर्चा करते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में आखिर ऐसा क्या है कि इस फिल्म की इतनी चर्चा हो रही है। ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा ।

निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि ये फिल्म लॉकडाउन के बाद जबरदस्त धमाल मचाने वाली है। "दादासाहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन" द्वारा  बेस्ट डायरेक्टर अवार्ड से सम्मानित निर्देशक "मुशताक़ पाशा" इन दिनों फिल्म "ये है मेरा वतन'' को लेकर चर्चा में है ।
Agency- ONI

                                      निर्माता-निर्देशक तथा लेखक "मुशताक़ पाशा"

इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सिंगर शिबानी कश्यप देंगी अपनी खास प्रस्तुति



आरके कास्टिंग एवं मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित लोक डाउन में लोगों के मनोरंजन के लिए लाइव सेशन किए जा रहे हैं | उसी के अंतर्गत कल के लाइव सेशन में शाम 8:00 बजे बॉलीवुड सिंगर शिबानी कश्यप अपनी आवाज से लोगों तक रूबरू होगी एवं इस शो को होस्ट दिव्यानी गोस्वामी करेगी | शिबानी कश्यप बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी है | बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली शिबानी कश्यप ने बॉलीवुड में कहीं फेमस सॉन्ग गाए हैं | शिबानी कश्यप आरके कास्टिंग कंपनी के इंस्टाग्राम पेज @rk_cme_company पर अपनी खास प्रस्तुति देगी |

इससे पिछले लाइव सेशन में बॉलीवुड सिंगर स्वरूप खान , बॉलीवुड सिंगर यश वडाली , बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी , इंडियन आइडल विनर अंजना , प्लेबैक सिंगर चित्रलेखा सेन , सिंगर सरवर खान , सिंगर अमृता भारती , सिंगर हैयात खान ,  सिंगर सोनू पहाड़ी ने खास प्रस्तुति दी | शिबानी कश्यप के लाइव सेशन में पर्ल आर्टिस्ट मैनेजमेंट कंपनी सपोर्टिंग पार्टनर है | आरके कास्टिंग कंपनी का लाइव सेशन कराने का मकसद लोगों का मनोरंजन हो |

-Agency ONI

Vishal Bhagat A Youth Leader Serving In The Public Interest Is Taking 300 People Daily In Community Kitchen

Due to the lockdown for the last 40 days, people have a big problem of eating and drinking due to the Corona virus.  Many people have stopped earning due to the shutdown of work.  Due to this, they do not even have money to eat.  * Mahashakti Charitable Trust * came forward to help such people.  They are making arrangements for food and drink for the needy people.  Today, ‘Corona Fighter’ youth leaders are getting Vishal Bhagat introduced.
Vishal Bhagat is a businessman for money, but he loves to do social service.  Due to Vishal Bhagat lockdown, he decided to help the poor people with his team of 20 people.  Now, along with his team, he is feeding about 250 to 300 people daily in Mumbai.
Vishal Bhagat said that these are people who are homeless.  They live on the streets.  He could not see those people starving.  He said that the above has given him a lot.  So they are using it for a good cause.  Rekha Tirupathi

While his team distributes food on one side, it also makes people aware of social distancing.  The other members of the team, Sikander Sahu, Anil Bhai, Raju Bhai, Das Bhai, Sikander Sahu, Sanjay Sharma, Pintu Gupta, Mithilesh Singh, Joshep, told that the crowd gathered when they reached with food, sometimes with pea cheese and sometimes with cholabatura.  is.  Three people do the work of distributing food and the remaining people stand at a distance of one meter and make lines.

Sikander Sahu team gets up early in the morning.  These people bring pulses, rice and vegetables from the wholesalers.  The community cooks food in the kitchen and then in different areas, food distribution arrangements have been made to the people under the leadership of Pankaj Chaudhary in Colaba, like Anushka Chauhan in Ambuj Wadi Malvani, Matha Jetty by Nandan Singh.  In Ganpat Patil Nagar Dahisar, Naveen Mishra distributes food to the people daily.  While cooking, full care is taken care of, home made mask, hand gloss, head pay cap, and social distress are taken care of, let me tell you that Mahashakti Charitable Trust has taken permission from the metropolitan municipality, the administration  With permission. Serving people continuously since last 40 days.
-Agency


Saturday 2 June 2018

हीरोइनों पर दांव खेलने को तैयार निर्देशक विकास फडनिस


     साउथ के ऐड फिल्ममेकर और चर्चित मराठी फिल्म ''ती कोरछी'' के निर्देशक विकास फडनिस बॉलीवुड में पहली बार हीरोइनों पर एक बड़ा दांव खेलने जा रहे हैं ।
     पुरुषों की आजादी को अब तक इन दो फिल्मों में देखा गया ''दिल चाहता है" और "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' जैसी फिल्मों में दर्शाया गया है। लेकिन हिंदी में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी जिसमें  महिलाओ की आजादी को पूरी तरह से दर्शाया गया हो।
     हिंदी में पहली बार एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है। जिसमें लड़कियां समाज की बेड़ियां तोड़कर बिंदास लाइफ इंजॉय करती हुई नजर आएंगी। निर्देशक विकास फड़निस कॉमेडी एवं सस्पेंस से भरपूर मस्ती भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसमें चार खूबसूरत सेक्सी और हॉट बिंदास बालाएं। पुरुषों के साथ वो सब करती नजर आएंगी । जो आज तक  महिलाओं के साथ पुरुष करते हुए नजर आए।
     अमिताभ बच्चन संजय लीला भंसाली राजकुमार हिरानी को अपना आदर्श मानने वाले निर्देशक विकास फडनिस ने इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर और एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर के तैयार पर काफी फिल्मों में काम किया है । लेकिन इस हिंदी फिल्म मे निर्देशक के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। विकास फडनिस महेश नरूला की फिल्म "खेल तेरा अब शुरू होगा" के प्रोजेक्ट डिजाइनर कास्टिंग डायरेक्टरऔर एग्जिक्यूटिव प्रोडूसर भी रह चुके हैं।
     महिलाओं की मस्ती भरी आजादी वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और गोवा में होने जा रही है ।अब दर्शकों  बेसब्री से इंतजार रहेगा ।एक साथ चार हॉट सेक्सी बोल्ड और बिंदास तरीके से अपना जलवा दिखाने वाली  हसीनाओं का जिन्हें देखकर मर्द भी अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे ।

Director Vikas Phadnis Ready to gamble on heroines


South Ad filmmaker and director of renowned Marathi film "Tee Korchi" Vikas Phadnis, first time in Bollywood is all geared up to put high bets on heroines.
We have seen male freedom earlier in films like "Dil Chahta Hai" and "Zindagi Na Milegi Dobara" but complete female freedom is yet to be seen by the audience in Indian cinema.
First time in Indian cinema we are going to witness a film wherein Girls will break all social rules and norms. This gang of girls will be seen enjoying their life boldly.
Dir. Vikas Phadnis is going to bring before us a film full of comefy and suspense together with loads of fun.
There will be 4 beautiful, sexy and hot girls who will be doing all those stuff with guys which only guys used to do with girls till now.

Thursday 24 May 2018

Making Directional debut In Hindi Film With Girls Crazy and fun life


While We aim To Discuss a Wide breadth of films each year, few things gives us more pleasure then the arrival of bold, new voice. Its why we venture to festivals and pore over a variety of different features that might bring to light some emerging talent. This year was an especially notable time for new directors making their stamp and vikas phadnis making his directorial debut in Bollywood. According to the source close to him story based on girls and it’s fantastic AND Craziness in this, casting going with some big bollywood queens and actors. wish from our side to director vikas phadnis for this project.