Thursday, 6 March 2025

नीतू चंद्रा ने फूहड़ गीतों पर लगे प्रतिबन्ध लगाने के लिए पटना हाई कोर्ट में पी आई एल दाखिल की

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने पटना हाई कोर्ट में भोजपुरी और हिंदी गानों में फैली अश्लीलता के खिलाफ पी आई एल दाखिल की है। 

नीतू चंद्रा का कहना है की कालेज जाने वाली या रास्ते पर चलने वाली लड़कियां जब फूहड़ और अश्लील गाने सुनती हैं तो उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। और उन्हें शर्मिंदा होकर अपनी नज़रें झुका कर रास्तों से गुजरना पड़ता है।  

नीतू चंद्रा का कहना है की ऐसे फूहड़ और अश्लील गानों और गाने वालों पर प्रतिबन्ध लगना चाहिए और ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। निवेदिता निर्विकार की अगुवाई में नीतू चंद्रा ने Public Interest Litigation यानि जनहित याचिका दायर की है। 

इस जनहित यचिका में कहा गया है कि इस तरह के अश्लील गानें महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा करते हैं। बच्चों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ता है और ऐसे गानों के चलते महिलाएं घर में टीवी नहीं देख पाती। ये गाने महिलाओं के सम्मान के खिलाफ हैं और समाज को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।  

नीतू चंद्रा ने बिहार में ऐसे गानों पर पूर्णतया प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है जो हमारे समाज की मानसिकता को ख़राब कर रहे हैं और ये खासकर महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है।  

उनके इस कबीले तारीफ कदम की मीडिया ने भी सराहना की है।  ये जनहित याचिका बुधवार को नीतू चंद्रा ने अपने बिहार दौरे के दौरान पटना कोर्ट में दाखिल की इस दौरान उनके साथ मुंबई से TALENT 4 FILM के सी.ई.ओ अलोक सिन्हा भी साथ थे।  

- अरुण कुमार कमल

 


No comments:

Post a Comment