Saturday, 21 December 2024

गुरु अनुप जलोटा और उनके शिष्य सुमीत टप्पू द्वारा म्यूजिक वीडियो "लिगेसी" की भव्य लांचिंग


गत  दिनों मुंबई अँधेरी पश्चिम के जे डब्लू मेरिएट में भारत के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने प्रिय शिष्य सुमीत टप्पू द्वारा उनके म्यूजिक वीडियो "लिगेसी" की लांचिंग की गयी इस मौके पर डॉ. हरिप्रसाद चौरसिया, पृथ्वी गन्धर्व, प्राची शाह पांध्या, अनुराधा पौडवाल, पीनाज मसानी, जसपिंदर नरूला आदि संगीत और फिल्म जगत की हस्तियां मौजूद थी।  

उल्लेखनीय है की इस मौके पर अनूप जलोटा ने कहा की उनके शिष्य सुमीत टप्पू उनके सबसे प्रिय शिष्यों में से एक हैं और सुमीत ने इस अल्बम में उनसे भी अच्छा गया है। ७ गानों के इस अल्बम के पहले गाने चतुरंग में प्राची शाह पांध्या ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया।  "लिगेसी" का संगीत दिया है पृथ्वी गन्धर्व ने और म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर हैं प्रथम चौरसिया।

-अरुण कुमार कमल 


No comments:

Post a Comment