Tuesday, 11 February 2025

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया महाराष्ट्र इकाई की बैठक संपन्न, रमाकांत मुंडे का सन्मान

महाराष्ट्र में पत्रकारों के हितों के लिए एनयूजे महाराष्ट्र संघर्ष करेगी तेज - एस.कुमार

देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन "नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स" इंडिया की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हंसराज कनोजिया की अध्यक्षता में मुंबई के ओशिवारा स्थित रायगढ़ मिलिट्री स्कूल में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एस कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एनयूजेआई पिछले 53 वर्षों से देशभर में पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए लड़ने वाला संगठन है। उन्होंने बताया कि इस नव निर्वाचित नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स महाराष्ट्र इकाई के मुकाबले पिछला अनुभव बहुत खराब रहा है, जिसके कारण पत्रकारों को वह सुविधाएं नहीं मिल पाईं।

एस कुमार ने आगे कहा कि इस दौर में मीडिया संस्थानों में पत्रकारों की संख्या में कमी आ रही है, जिसके कारण पत्रकारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती जा रही है। इसका परिणाम यह है कि पत्रकार बड़े बैनरों की बजाय छोटे बैनरों में काम करने को मजबूर हैं। वहीं, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र महिला मीडिया सेल की अध्यक्ष श्रीमती संजना गांधी भारती ने कहा कि हम महिला मीडिया पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया महिला पत्रकारों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास तेज करेगी। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री एस कुमार, महाराष्ट्र महिला मीडिया सेल की अध्यक्ष श्रीमती संजना गांधी भारती, रायगढ़ मिलिट्री स्कूल की प्रबंध अध्यक्ष राजू घरत,श्रीमती शरवारी जोशी,बाबा लोंढे(उपाध्यक्ष),सरदार उत्तम सिंह(कोषाध्यक्ष),पी सी. कपाड़िया (सचिव), राज पांडे (सचिव), मनीष सेठ (सचिव), मीडिया प्रवक्ता इम्तियाज आज़मी, कमिटी सदस्य अर्जुन कांबले, कल्पेश म्हात्रे, रमाकांत मुंडे (बॉलीवुड प्रेस फोटोग्राफर), सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हंसराज कनोजिया ने कहा कि हम मुंबई समेत महाराष्ट्र के हर जिले में पत्रकारों के संगठन को इतना मजबूत बनाएंगे कि आने वाले समय में हम पत्रकारों के परिवारों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकें। कनोजिया ने आगे कहा कि महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में पत्रकार अपने परिवार का पालन-पोषण और बच्चों को ठीक से पढ़ा-लिखा भी नहीं पा रहे हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि तमाम पत्रकारों के पास औपचारिक डिग्री नहीं है लेकिन उनके पास योग्यता है फिर भी उनके पास नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि जो वरिष्ठ पत्रकार 60 साल के हो चुके हैं, उन्हें सरकार की नयी पेंशन योजना के तहत 20 हजार रुपये मासिक भता दिलाने के लिए हम प्रयास तेज करेंगे।

Friday, 7 February 2025

Star gathering at Jagran Film Festival Patna: Neetu Chandra and Nitin Chandra's Kariyathi and Mukesh Chhabra's masterclass, Sanjay Upadhyay and Javed Akhtar's participation,

Date: Jagran Film Festival is being organized in Cinepolis, P&M Mall, Patliputra, Patna from 7 February to 9 February 2025. The opening film of this festival was Kariyathi, a film by producer Neetu Chandra and director: Nitin Neera Chandra.

On this occasion, Neetu Chandra, Nitin Neera Chandra, writer Saroj Singh, as well as Alok Sinha, founder and managing director of Bollywood's top progressive app TALENT4FILM.COM, were present as special guests. It is worth mentioning that Alok Sinha specially watches Neetu Chandra's work.

Alok Sinha's TALENT4FILM


On this occasion, Neetu Chandra released the poster of the film and said that she feels proud to produce this film.

Bhojpuri film Kariyathi stars National School of Drama graduate Anu Priya and Deepak Singh in the lead roles. The film will be released in multiple languages ​​and deals with issues such as skin colour discrimination and female foeticide.

This is Neetu Chandra's fourth film after 'Deswa', 'Mithila Makhan' and 'Jackson Holt'. Neetu's 'Jackson Holt' was highly appreciated for its gripping thriller story and 'Mithila Makhan' was awarded the National Award for the Best Maithili Language Film, which established Neetu Chandra as a great producer in the cinema world.

On 7 February 2025, Mukesh Chhabra's masterclass "Are You the Next Talent?" was organized in the evening, which Mukesh Chhabra is looking for. Theatre session on 8 February 2025 afternoon: Sanjay Upadhyay, Randhir Kumar and Javed Akhtar will participate while on 9 February 2025 at 1:00 pm

On the occasion of Jagran Film Festival, actress Neetu Chandra and Nitin Neera Chandra will share their years of experience in the industry with the audience


If you are dreaming of becoming an actor or actress in the film world, then Mukesh Chhabra's master class on February 8 will prove to be a boon for you. Apart from this, you will get to learn a lot from Sanjay Upadhyay and Javed Akhtar to understand the nuances of acting in doing theater.

- Arun Kumar Kamal

नीतू चंद्रा और और नितिन चंद्रा की करियत्थी और मुकेश छाबरा की मास्टरक्लास, संजय उपाध्याय और जावेद अख्तर की शिरकत, अलोक सिन्हा का TALENT4FILM


दिनांक: 7 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक पटना में पाटलिपुत्र, पी एंड एम मॉल के सिनेपोलिस में जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल की ओपनिंग फिल्म रही निर्मात्री नीतू चंद्रा और निर्देशक: नितिन नीरा चंद्रा की फिल्म करियत्थी।

इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर नीतू चंद्रा नितिन नीरा चंद्रा, लेखक सरोज सिंह  के अलावा बॉलीवुड के टॉप प्रोग्रेसिव ऍप TALENT4FILM.COM के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर अलोक सिन्हा उपस्थित रहे उल्लेखनीय है की आलोक सिन्हा नीतू चंद्र के काम विशेष तौर पर देखते हैं। 

इस मौके पर नीतू चंद्रा ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। 

भोजपुरी फिल्म करियत्थी में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक अनु प्रिया और दीपक सिंह मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी ये फिल्म त्वचा के रंग के आधार पर भेदभाव और कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों को लेकर बनायीं गयी है। 

'देसवा', 'मिथिला मखान' और ' जैक्सन हॉल्ट ' के बाद नीतू चंद्र की ये चौथी फिल्म है । नीतू की 'जैक्सन हॉल्ट' को इसकी मनोरंजक थ्रिलर कथा के लिए काफी सराहा गया था और 'मिथिला मखान' को सर्वश्रेष्ठ मैथिली भाषा की फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसने सिनेमा जगत में नीतू चंद्रा को एक बेहतरीन निर्मात्री के तौर पर स्थापित किया। 

7 फरवरी 2025 को शाम मुकेश छाबड़ा की मास्टरक्लास "क्या आप अगला टैलेंट हैं", का आयोजन किया गया जिनकी तालाश मुकेश छाबड़ा को है। 

8 फरवरी 2025 की दोपहर थिएटर सेशन: में संजय उपाध्याय, रणधीर कुमार और जावेद अख्तर शामिल होंगे जबकि 9 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे

जागरण फिल्म फेस्टिवल के मौके पर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा इंडस्ट्री में बिताए अपने सालों का अनुभव दर्शकों के साथ शेयर करेंगे। 

यदि आप फिल्मी दुनिया में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना देख रहे हैं, तो आठ फरवरी को होने वाली मुकेश छाबड़ा की मास्टर क्लास आपके लिए वरदान  साबित होगी। इसके अलावा आपको थिएटर करने में एक्टिंग की बारीकियों को समझने के लिए संजय उपाध्याय और जावेद अख्तर से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा सीखने को मिलेगा। 

- अरुण कुमार कमल