इस मौके पर विशेष अतिथि के तौर पर नीतू चंद्रा नितिन नीरा चंद्रा, लेखक सरोज सिंह के अलावा बॉलीवुड के टॉप प्रोग्रेसिव ऍप TALENT4FILM.COM के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर अलोक सिन्हा उपस्थित रहे उल्लेखनीय है की आलोक सिन्हा नीतू चंद्र के काम विशेष तौर पर देखते हैं।
इस मौके पर नीतू चंद्रा ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करते हुए उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
'देसवा', 'मिथिला मखान' और ' जैक्सन हॉल्ट ' के बाद नीतू चंद्र की ये चौथी फिल्म है । नीतू की 'जैक्सन हॉल्ट' को इसकी मनोरंजक थ्रिलर कथा के लिए काफी सराहा गया था और 'मिथिला मखान' को सर्वश्रेष्ठ मैथिली भाषा की फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसने सिनेमा जगत में नीतू चंद्रा को एक बेहतरीन निर्मात्री के तौर पर स्थापित किया।
7 फरवरी 2025 को शाम मुकेश छाबड़ा की मास्टरक्लास "क्या आप अगला टैलेंट हैं", का आयोजन किया गया जिनकी तालाश मुकेश छाबड़ा को है।
8 फरवरी 2025 की दोपहर थिएटर सेशन: में संजय उपाध्याय, रणधीर कुमार और जावेद अख्तर शामिल होंगे जबकि 9 फरवरी 2025 को दोपहर 1:00 बजे
जागरण फिल्म फेस्टिवल के मौके पर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा और नितिन नीरा चंद्रा इंडस्ट्री में बिताए अपने सालों का अनुभव दर्शकों के साथ शेयर करेंगे।
यदि आप फिल्मी दुनिया में एक्टर या एक्ट्रेस बनने का सपना देख रहे हैं, तो आठ फरवरी को होने वाली मुकेश छाबड़ा की मास्टर क्लास आपके लिए वरदान साबित होगी। इसके अलावा आपको थिएटर करने में एक्टिंग की बारीकियों को समझने के लिए संजय उपाध्याय और जावेद अख्तर से आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा सीखने को मिलेगा।
No comments:
Post a Comment